श्रीनगर गढ़वाल: ज्योतिष भारत रत्न तथा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी मे हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला को जी.वी. प्रकाशन जालंधर (पंजाब) द्वारा आयोजित राष्टीय साहित्यिक संगोष्टी मे काव्य शिरोमणि रविन्द्रनाथ टैगोर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। जी. वी. प्रकाशन के मुख्य सम्पादक डॉ. मधु सूदन तुली ने चमोला को सम्मानित करते हुये कहा कि अखिलेश चमोला विगत वर्षो से निरन्तर युवाओं के मार्ग दर्शन के लिए प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन कर रहे हैं। वर्तमान सन्दर्भ में इस तरह के साहित्य की नितान्त आवश्यकता है। इस तरह के साहित्य भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही युवाओ मे नैतिक शिक्षा के बीज रोपित करने के लिये अनुकरणीय प्रयास है।
ज्ञात हो श्री अखिलेश चमोला विगत कई वर्षो से ग्रामीण आंचलिक में अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित करते रहते हैं। युवाओ को नशे से दूर रहने के लिये समय-समय पर नशा उन्मूलन कार्यक्रम पर कार्यशाला का भी आयोजन करते रहते हैं। इससे पूर्व चमोला साहित्य सागर, विद्या वाचस्पति, विद्या सागर, साहित्य महोपाध्याय स्वर्ण पदक इत्यादि विद ज्योतिष महर्षि, ज्योतिष भूषण, ज्योतिष समाधान, शिरोमणि नागरिक सम्मान, ज्योतिष सम्मान, जिलाधिकारी रजत प्लेट आदि अनेको अखिल भारतीय संस्थाओ द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं। चमोला के सम्मानित होने पर शिक्षक समुदाय तथा साहित्य प्रेमियो मे खुशी की लहर है। एम.एल. आर्य खन्डशिक्षा अधिकिरी वि. ख. खिर्सू ने कहा की अखिलेश चमोला ने अपने अध्यापन कार्य के साथ ही प्रेरणा दायिनी साहित्य लिखकर पूरे देश मे वि. ख. खिर्सू का नाम रोशन किया है। अन्य शिक्षको को भी चमोला के कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिये।