Police rescued two people

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के अंतर्गत धुमाकोट थाना क्षेत्र में रविवार को स्थानीय शंकरपुर नदी के तेज बहाव में फंसे दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। धुमाकोट प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि रविवार को थाना धुमाकोट में फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि  दो व्यक्ति भगत सिंह पुत्र घनश्याम सिंह नेगी (उम्र-40), प्रदीप सिंह नेगी पुत्र भगत सिंह नेगी (उम्र-25 वर्ष) निवासीगण ग्राम ब्यूरा औलेत पोओ कालिंकखाल नैनीडाण्डा, शंकरपुर नदी धुमाकोट में फंसे हुए हैं. सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल, सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक धुमाकोट प्रमोद कुमार उनियाल ने टीम बनाकर आपदा उपकरण लाईफ जैकेट, कैराबाईन, सीट हार्नेस, बोडी हार्नेस, रोप वे आदि उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच उक्त दोनों व्यक्तियों को तेज बहाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति सुबह गाय, बकरी चुंगाने घर से दूर जंगल गये थे। अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण दो तरफा नदी के बीच में फँस गये थे।  पुलिस दल ने दोनों को तेज बहाव में कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर थानाध्यक्ष सल्ट जनपद अल्मोडा मय पुलिस टीम मौजूद रहे। जिस पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस द्वारा किये गये कार्य की सराहना कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

रेस्क्यू टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक धुमाकोट प्रमोद उनियाल
  2. कांस्टेबल 420 नापु0 दीपक चन्द्र
  3. होमगार्ड सुरेश
  4. होमगार्ड विपिन
  5. होमगार्ड कमलेश
  6. होमगार्ड दीपक

जगमोहन डांगी