corona found in Uttarakhand

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में सोमवार को  कोरोना वायरस संक्रमण के 319 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,493 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 8485 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3806 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 44 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.92% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 319 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये। इनमें सबसे अधिक मामले 109 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 77 उत्तरकाशी, 41 रुद्रप्रयाग, 38 ऊधमसिंहनगर, 23 नैनीताल, 15 टिहरी गढ़वाल, दस देहरादून, तीन बागेश्वर, एक-एक चंपावत और चमोली में सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार3099
देहरादून2438
उधमसिंह नगर2282
नैनीताल1784
टिहरी756
पौड़ी302
अल्मोड़ा380
पिथौरागढ़214
चमोली195
उत्तरकाशी481
बागेश्वर181
चंपावत201
रुद्रप्रयाग180
कुल12,493