4 new corona cases reported in Noida

नोएडा : गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को नोएडा में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज जिन चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमे से एक 78 वर्षीय महिला सेक्टर-12 की रहने वाली है, एक 21 वर्षीय युवक नांगल (नोएडा फेज-2) तथा दो मरीज सेक्टर 5 नोएडा के रहने वाले हैं। जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है। इनमें 169 मरीज ठीक हो चुके और 69 का उपचार जारी है। जबकि 4 लोगों की कोरोना बीमारी से मौत हो चुकी है। आज भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 71 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज नोएडा के सेक्टर-150 स्थित ऐस गोल्फशायर सोसायटी का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : गुड़गाँव से लौटी 11 वर्षीय बच्ची तथा 24 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि, 82 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा