yamuna-expressway-car-accident

ग्रेटर नोएडा: अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक आर्टिगा कार दर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी बताई जा रही है।

सूचना के मुताबिक बुधवार सुबह गौतमबुद्ध नगर के दनकौर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर फॉर्मूला वन के पास एक आर्टिगा कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार अनुज सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।car-accident-dankaur

सूचना मिलने पर दनकौर पुलिस मौके पर पहुँच गई है तथा घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहने वाले अनुज (31) बुधवार तड़के अपनी आर्टिगा कार में सवार होकर अपनी डेढ़ साल की बेटी, पत्नी, बहन और मां के साथ जालौन से यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली को लौटे रहे थे। बताया जाता है कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्पोर्ट्स सिटी के नजदीक उनकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार परिवार के सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होने पर दिल्ली में रहने वाले अन्य परिजन आ गए। पुलिस हादसे की वजह कार चला रहे अनुज को नींद आना बता रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।