badmash

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह तिलपता गोलचक्कर से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से से सुचना मिली कि एनपीसीएल के विद्युत सबस्टेशन में बीते मई माह में लाखों रूपये की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाश बुधवार सुबह तिलपता गोलचक्कर घंटे हुए दिखाई दिए हैं। जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान मनीष निवासी मडकावली जिला संभल, अकरम निवासी मुरादाबाद व मीर तवरेज मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है। फिलहाल तीनों पिछले काफी समय से गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे। अभियुक्तों के पास दो विदेशी ट्रांसफार्मर व तमंचा बरामद हुआ है। ट्रांसफॉर्मर की कीमत तीस लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस छह बदमाशों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर बदमाश हैं, इसमें से अभियुक्त मनीष पर 25000 रूपये का ईनाम घोषित था।

एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीते मई माह में शहर के सेक्टर डेल्टा-टू स्थित एनपीसीएल के विद्युत सबस्टेशन में हथियारबंद बदमाशों ने गार्ड सहित चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश छह ट्रांसफार्मर, तार व अन्य सामान लूट ले गए थे। इस मामले में एनपीसीएल द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल में जुटी सूरजपुर कोतवाली पुलिस को बदमाशों के गिरोह के बारे में अहम सुराग मिला। इस पर पुलिस ने तलाश शुरु कर दी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर तिलपता गोल चक्कर से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।