मुख्यमंत्री

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार 3 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से चल रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत करने के लिए शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारी पूरे दिन काफी व्यस्त दिखे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के दोनों ओर की सड़कें बंद रहेंगी। इस दौरान करीब 700 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित हैपीपेड को दुरूस्त कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल को सात जोनों में बांटकर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शैक्षिक सत्र की शुरुआत करने के साथ ही सीएम योगी गीता उपवन, सौर ऊर्जा सयंत्र, ग्रीन साइकिल एप का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से दोहपहर 12:30 बजे तक का है। कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है। जीबीयू की ओर से  बताया गया है कि विवि के कुलाधिपति और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री का संबोधन मुख्य ऑडिटोरियम में होगा। ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सम्बोधित करने के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा गीता उपवन में पौधारोपण भी किया जाएगा। सीएम के दौरे के दौरान जीबीयू के अंदर और बाहर की रोड पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक को परी चौक-कासना की ओर डायवर्ट किया जाएगा।