AVJ-Heights-builders

ग्रेटर नोएडा: फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के आरोप में आज जिला प्रशासन द्वारा एवीजे हाइट बिल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एक-एक फ्लैट को दो-दो लोगों को फर्जी तरीके से बेचकर अवैध कमाई करने और फर्जी तरीके से बैंक लोन से लोन लेकर बैंकों को भी करोड़ों रूपये का चूना लगाने पर बिल्डर्स विनय जैन, आशा जैन एवं विपिन अग्रवाल पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इस कार्रवाई से उन बिल्डरों में हड़कंप मच गया है, जो फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने संगठित गिरोह बना रखा है। जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है कि फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि एवीजे हाइट बिल्डर्स द्वारा ग्रेटर नोएडा में एवीजे हाईटस के नाम से सोसायटी बनाई गई है। यह सोसायटी शुरू से ही विवादों में रही है।

बिल्डर्स ने एक-एक फ्लैट को दो-दो लोगों को बेच दिया। यही नहीं फ्लैटों पर फर्जी तरीके से बैंक लोन भी ले लिया। इस तरह फ्लैट खरीदारों के साथ बैंकों को भी करोड़ों रूपये की आर्थिक हानि पहुंचाई गई है। बिल्डर्स की धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बिल्डर द्वारा किए गए कृत्य से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल है। आम व्यक्ति ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने के नाम से डर रहा है। बिल्डर की वजह से कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। आरोपी विनय जैन विवेक विहार दिल्ली का रहने वाला है।