cistula-tulipp

ग्रेटर नोएडा: फिल्म एवं टीवी प्रोडक्शन की ग्लोबल कंपनी “सिस्टुला ट्यूलिप” यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में 15 हजार करोड़ निवेश करने जा रही है। कंपनी के अधिकारी माइक बेरी ने बृहस्पतिवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक कर यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में इंटरटेनमेंट इंटीग्रेटड सिटी विकसित के लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की है। जिसके लिए कंपनी यहां पर करीब 15 हजार करोड़ निवेश करना चाहती है। इसके बन जाने के बाद यहाँ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के अधिकारियों ने आज  प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के साथ मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण भी किया। बहुत जल्द कंपनी अपनी डीपीआर के साथ आवेदन करेगी।

कंपनी फिल्म व टीवी प्रोडक्शन के अलावा फाइनेंस, मीडिया कंसलटेंसी, इन्वेस्टमेंट, रियल एसेट, प्रोजेक्ट रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एम्यूजमेंट इंडस्ट्री, थीम पार्क, वाटर पार्क भी विकसित करती है। इसके अलावा मोबाइल कंपनी वीवो के अधिकारी आज प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह से मिले। वीवो कंपनी भी यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करना चाहती है। सीईओ का कहना है कि प्राधिकरण क्षेत्र में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने निवेश करने की इच्छा जतायी है। बहुत जल्द कुछ कंपनियों को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी क्षेत्र में फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में 30 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है