ग्रेटर नोएडा: गुरुवार सुबह ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-3 स्थित लोट्स वेलफेयर सोसायटी के एक फ्लैट में युवक और महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों का शव पंखे से लटका था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान गौरव धामा व महिला की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला बुधवार दोपहर से घर से गायब थी। महिला दो बच्चों की मां है, जबकि युवक एसएससी की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना देकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह आत्महत्या का मामला है या फिर ऑनर किलिंग, पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। युवक व महिला अलग- अलग जिले से थे। ऐसे में दोनों एक- दूसरे के सम्पर्क में कैसे आए। यह भी जांच का विषय है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक जनपद बागपत के पावला बेगमाबाद गांव निवासी गौरव धामा (22) पुत्र जोगेंद्र सिंह बीकॉम करने के बाद एसएससी की कोचिंग के लिए ग्रेटर नोएडा आया हुआ था। वह गलगोटिया कॉलेज से एलएलबी भी करना चाहता था। गौरव शहर के सेक्टर ओमीक्रॉन-तीन स्थित लोट्स वेलफेयर सोसायटी के एक फ्लैट में बीते 26 अगस्त से किराये पर रह रहा था। फ्लैट किसी विक्रम नाम के व्यक्ति ने दिलाया था।
घटना की सूचना पाकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे गौरव के पिता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग आठ बजे एक परिचित ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि गौरव का शव एक महिला के साथ पंखे से लटका मिला है। वहीं गाजियाबाद के महमूदपुर निवासी प्रीति की शादी पांच साल पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव सुनपुरा निवासी प्रदीप के साथ हुई थी। प्रीति के चार साल का एक बेटा और डेढ़ साल की बेटी है। प्रीति बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे बेटी को घर पर छोड़कर बेटे को स्कूल से लेने निकली थी और वापस नहीं लौटी। काफी देर बाद घर न पहुंचने पर ससुराल और मायके वाले उसे तलाश रहे थे। एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाने की जानकारी मिलने पर ससुराल वालों ने प्रीति की गुमशुदगी की तहरीर सूरजपुर कोतवाली में दे दी थी।
एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि एक युवक और एक महिला का शव पंखे से लटका मिला है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।