mayawati greater noida

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सतवीर नागर के समर्थन में सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती अपने गृह जनपद पहुंची। मायावती ने ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मायावती की चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ में गजब का जोश व उत्साह देखने को मिला। लोगों के जोश को देखकर मायावती के साथ-साथ प्रत्याशी व गठबंधन के अन्य नेता गदगद हो गए। संख्या के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में हुई इस पहली जनसभा ने सभी विरोधी पार्टियों की सभा को काफी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में गठबंधन प्रत्याशी सतवीर नागर के सामने भीड़ के जोश को 11 अप्रैल तक बरकरार रखने और उसे वोट बैंक में तब्दील करने की बड़ी चुनौती है।

सोमवार को हुई जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के न पहुंचने पर मायावती को अकेले ही मोर्चा संभालना पड़ा। अखिलेश यादव व चौधरी अजीत सिंह चुनावी व्यस्तता के चलते आखिर समय में नहीं आ सके। तीनों पार्टियों के प्रमुखों को सुनने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को संभालने में मायावती कामयाब रही।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को चुनावी रैली में अपने पैतृक गांव बादलपुर का जिक्र कर भावनात्मक रिश्ता जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने शासनकाल में जनपद गौतमबुद्धनगर में कराये गये विकास कायरे की भी क्षेत्र के लोगों को याद दिलायी। रैली में भारी भीड़ को देख गदगद मायावती ने कहा कि गौतमबुद्धनगर जनपद का सृजन, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी का निर्माण, कालेज, अस्पताल तथा दलित प्रेरणा स्थल आप लोगों के लिए ही बनवाये हैं। मेरा गांव बादलपुर इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मैं आप लोगों की बहन व बेटी हूं। रैली के दौरान उन्होंने भाजपा व कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का भी जिक्र किया है। उनका कहना था कि बसपा सरकार में जेवर एयरपोर्ट बनाने की पूरी तैयारी हो गयी थी लेकिन केंद्र में बैठी सरकारों ने उसे मंजूरी नहीं दी। उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी केंद्र में सरकारी बनी तो बहुत जल्द जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होगा और क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर गौतमबुद्धनगर जनपद के लोगों को किसी काम के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।