yamuna-kisaan-cm-meeting

ग्रेटर नोएडा: हालाँकि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सम्बन्धित प्रभावित किसान परिवारों की 75 प्रतिशत सहमति आने के पश्चात अब नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो ही चुका हैं। परन्तु प्रभावित किसान अपनी समस्याओं को लेकर अभी भी आश्वस्त नहीं हैं. इस सम्बंध में जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों का प्रतिनिधिमंडल विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल 26 किसानों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखीं। लगभग 40 मिनट तक हुई वार्ता के दौरान मुआवजा, विस्थापन, रोजगार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का पूर्ण आासन दिया है। किसानों से वार्ता के समय मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन प्रभात कुमार भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की 75 प्रतिशत सहमति मिलने से नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। मुख्यमंत्री से मिलने गए किसानों ने अपनी जमीन के सहमति पत्र सौंपे। किसान यशपाल सिंह, संजय सिंह व हंसराज सिंह आदि ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम अपनी जमीन आपके आह्वान पर प्रदेश व क्षेत्र के विकास के लिए दे रहे हैं। किसानों ने विास व्यक्त किया है कि सरकार उनके भविष्य के जीवन यापन व उचित विस्थापन के प्रति सुरक्षित करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा को पिछली सरकारों में एक बदनाम क्षेत्र के रूप में देखा जाने लगा था। कोई भी उद्योगपति अपना उद्योग नहीं लगाना चाहता था। बहुत से उद्योग धंधे गुरुग्राम के लिए पलायन कर गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से वार्ता के लिए सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं। प्रभावित किसानों की जो भी जायज मांगें व विस्थापन की नीतियां होंगी उन्हें शासन व प्रशासन के साथ बैठकर जनप्रतिनिधि निस्तारित कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में रोही गांव के प्रधान भगवान सिंह, बनवारीवास के त्रिलोकचंद शर्मा, हंसराज सिंह, पुष्प कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह छौंकर, संजय कुमार, हरविंद्र सिंह, विनोद चौहान, सुशील शर्मा, यशपाल सिंह, दरियाब सिंह, जफर खान, योगजीत सिंह, मौज्जम खान, तारा सिंह प्रधान, योगेंद्र अत्री, चंद्रभान सिंह मलिक, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के साथ किसानों से वार्ता के समय उनके प्रमुख सचिव श्री एस.पी गोयल व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चैयरमैन श्री प्रभात कुमार भी मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन का भी एक प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव श्पवन खटाना के साथ मुख्यमंत्री से मिला, जिससे में सुभाष चैधरी, जीवन सिंह, लाला रजनीकांत, राजे प्रधान व रविन्द्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं का निराकरण कराये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया।