independence-day

ग्रेटर नोएडा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त की शाम को ग्रेटर नोएडा शहर में विभिन्न सामाजिक संगठन को लोगों ने देश भक्ति का जज्बा दिखाते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों के सम्मान में जगह-जगह एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किये।

अथॉरिटी गोलचक्कर पर आयोजित एक दीप शहीदों के नाम”  कार्यक्रम

स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी गोलचक्कर पर आयोजित “एक दीप शहीदों के नाम”  कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति, महिला शक्ति उत्थान मंडल संस्था, एक्टिव सिटीजन टीम सहिति विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने सैकड़ों दीप प्रवज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के वरिष्ठ सदस्य डी.एस. नेगी ने विख्यात कवि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता “पुष्पमाला की अभिलाषा” की दो लाइने शहीदों नाम अर्पित की।

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक। 

मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनेक।”independence-day

थाना इकोटेक थर्ड परिसर में “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम

महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोयडा के थाना इकोटेक थर्ड परिसर में अमर शहीदों के सम्मान में “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना इकोटेक थर्ड प्रभारी श्री राजपाल सिंह तोमर ने शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा, महासचिव अनिल भाटी, एस आई प्रीतम सिंह मुजफ़्फ़र अली, सूबेदार द्याराम, अरुण भाटी, देवेंद्र चन्देल, रविकांत गौतम, मोहम्मद आसिफ सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने अमर शहीदों के सम्मान में दीप जलाये।

सेंट जोसेफस स्कूल में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम

सेंट जोसेफस स्कूल में अल्फ़ा -1, ग्रेटर नोएडा में  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू के अलावा, शिक्षकों एवं बच्चों ने सैकड़ों दीप प्रवज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।