फ्रांस

मॉस्को: रविवार को मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से रौंदते हुए 20 साल बाद दूसरी बार विश्व का खिताब अपने नाम किया है। 20 साल पहले भी फ्रांस ने 1998 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ब्राजील को हराते हुए पहली बार विश्व चैंपियन का ख़िताब अपने नाम किया था। आज खेले गए मैच में दोनों टीमो ने शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया शुरुआत में क्रोएशिया ने अपना दबदबा बनाए रखा। परन्तु खुद पर आत्मघाती गोल करने से क्रोएशिया की टीम थोडा दबाव में आ गई।

फ्रांस ने भी क्रोएशिया पर जवाबी हमले करते हुए मैच के 18वें मिनट में पहला गोल मरकर अपना खाता खोला। यह एक आत्मघाती गोल था, जो क्रोएशिया के मारियो मैंडजुकिच के हेडर से आया। परन्तु इसके ठीक 10 मिनट बाद क्रोएशिया ने मैच जबरदस्त वापसी करते हुए इवान पेरिसिच के गोल से अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। लेकिन एक बार फिर 10 मिनट बाद पासा पलटा और फ्रांस को मिली पेनल्टी किक को ग्रीजमैन ने गोल में बदल अपनी टीम को फिर से 2-1 से आगे कर दिया।

पहला हाफ 2-1 पर समाप्त होने के बाद दूसरे हाफ में भी फ्रांस ने आक्रामक खेल जारी रखा और मैच के 59 वें मिनट में पॉल पोग्बा ने बॉक्स के बाहर से बॉल को नेट में डालकर फ्रांस को 3-1 से आगे कर दिया। इसके 3 मिनट बाद ही फ्रांस के एमबाप्पे ने अपनी टीम के लिए चौथा गोल कर विश्वकप उठाने का सपना पक्का कर दिया। हालाँकि इसके 4 मिनट बाद ही क्रोएशिया के मांजुकिच ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर गोल अंतर को (4-2) कुछ कम कर दिया परन्तु यह उनकी टीम को विश्वकप फाइनल की हार से बछ्ने के लिए काफी नहीं था। अन्त में फ़्रांसिसी टीम फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले को 4-2 से जीतने में कामयाब रही।