उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा ने गौरी शंकर मंदिर में बच्चों के लिए किया कार्यक्रम

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के गामा-2 स्थित गौरी शंकर मंदिर में संस्था के बच्चों के लिए देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष तक के ग्रुप-1 और 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के ग्रुप-2 के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने गाँधी जी पर आधारित देशभक्ति के गीत एवं उनकी जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता के अंत में तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डली द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं का ऐलान किया गया। 3 से 8 वर्ष ग्रुप में अवनी पन्त तथा 9से 14 वर्ष वर्ग में गर्वित पाण्डेय को विजेता घोषित किया गया।

 

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत आज ही के दिन 1994 में मुजफ्फरनगर गोलीकांड के शहीद हुए उत्तराखण्ड के सपूतों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि आज ही के दिन 2 अक्टूबर 1994 की आधी रात को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा के पास उत्तराखण्ड के करीब 15 निहत्थे नवजवान एवं महिलाएं तत्कालीन यूपी पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए थे।

 महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा डीएसआर पब्लिक स्कूल में “बापू की पाठशाला”  कार्यक्रम

गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा स्थित डीएसआर पब्लिक स्कूल में “बापू की पाठशाला “नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा ने कहा की गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन एक शिक्षण संस्थान है। उनके द्रारा किया गया हर कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा बन गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर सेंट जोसेफ स्कूल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

जी.एन.आई.ओ.टी. में मनाया गया ‘क्लीनाथोन सप्ताह‘

नॉलेज पार्क स्थित जी.एन.आई.ओ.टी.कॉलेज में 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में क्लीनाथोन का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर वैली स्कूल में “स्वछता ही सेवा” राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम

“स्वछता ही सेवा” राष्ट्रीय मिशन के तहत ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर वैली स्कूल में स्वच्छता अभियान किया गया.