greater-noida-carnival

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 28वां स्थापना दिवस कल 25 जनवरी से 28 जनवरी तक सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) मनाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी कार्यक्रम सिटी पार्क (सम्राट मिहिर भोज पार्क) में आयोजित किये जाएंगे। कार्निवाल का शुभारंभ शुक्रवार को शाम पांच बजे सिटी पार्क में किया जायेगा। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

26 जनवरी शाम को 4.30 से 6.30 तक  होगा उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्रामwinter-carnival-greater-noida

26 जनवरी को स्कूली बच्चों के नृत्य कार्यक्रम, आरडब्लयूए के कार्यक्रम तथा शाम को 4.30 से 6.30 तक  उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। 27 जनवरी को कार्निवल परेड, रागिनी, हेकॉथान, पुरस्कार वितरण, कल्चरल नाइट का आयोजन होगा। 28 जनवरी को रन फॉर फन, स्मार्ट सिटी पर सेमिनार व पुरस्कार वितरण के बाद कार्निवाल का समापन होगा।

यह भी पढ़ें:

बाबा रामदेव ने सरकार को दी सलाह: दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से छीना जाए मताधिकार