ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईबीआई कॉलेज में शिक्षा, खेल एवं कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं एवं क्षेत्र के सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी डॉ.अजय पाल शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता रिटार्यड जज जय प्रकाश नागर ने की।
इस अवसर पर एसएसपी डॉ.अजय पाल शर्मा ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। समय बदल रहा है, बेटों की तरह बेटियों को भी समाज में सम्मान, अधिकार व शिक्षा देनी होगी। तभी समाज आगे बढ़ेगा। इस मौके पर रिटार्यड जज जय प्रकाश नागर ने प्रतिभाओं का उत्साहबर्धन किया। समिति के अध्यक्ष जतन भाटी व महासचिव आलोक नागर ने बताया कि यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले रोहन सैनी, द्वितीय तनु तिवारी व तृतीय स्थान हासिल करने वाली भावना सैनी को सम्मानित किया गया।
बारहवीं में जिले स्तर पर अव्वल प्रदर्शन करने पर कुमारी प्रियंका व कुमारी अंजली को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मनीष भारती, श्वेता शर्मा, हषर्वर्धन, अभिनव चौधरी आदि शामिल हैं। इस मौके पर पूर्व डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह अवाना, एनपीसीएल के महाप्रबंधक सारनाथ गांगुली, मेजर राजपाल, चौधरी सुखवीर प्रधान, बृजेश भाटी, गजराज सिंह नागर, सतीश नंबरदार, राजू भाटी, सुरेंद्र,धम्रेद्र भगत, मनीष, लोकेश भाटी, एडवोकेट जीतू गुर्जर, राकेश नागर, मनीष खारी आदि मौजूद रहे।