नोएडा: इतिहास गवाह है कि जब-जब एशिया के दो चिरप्रतिद्वंधियों भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट के मैदान में आमना-सामना होता है तो वह मुकाबला किसी न किसी रूप में ऐतिहासिक बन जाता है। फिर चाहे वह स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ हो या दुनिया भर में टीवी पर देखने वालों की संख्या हो, या फिर मैदान में खिलाडियों की आपस में तनातनी हो। हर दृष्टि से दोनों देशो के बीच का मुकाबला कांटे की टक्कर का होने के साथ रिकॉर्ड कायम करता है। इसका कारण है दोनों देशों का क्रिकेट के प्रति जूनून और दूसरा दोनों देशों के बीच लम्बे समय से चली आ रही दुश्मनी। जो क्रिकेट के मैच में भी साफ़ झलकती है।
आज यानि बुधवार शाम को 5.00 बजे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट 2018 का महामुकाबला शुरू होने जा रहा है। एक दिवसीय मुकाबलों की बात करें तो अब तक दोनों देशों के बीच 129 मुक़ाबले हुए हैं। जिनमें भारत ने 52, और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैच ड्रा हुए हैं। आज 130वीं बार दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीँ अगर एशिया कप की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 एक दिवसीय मैच खेले गए हैं। दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
अब आज के मैच की बात करें तो वर्तमान ICC ODI ranking में भारत दूसरे नम्बर पर है। जबकि पाकिस्तान 5वें नम्बर पर है। और भारत का एकदिवसीय मुकाबलों में हालिया प्रदर्शन भी गजब का रहा है। इस लिहाज से भारत का पलड़ा भरी होना चाहिए। परन्तु आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था, और इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं खेल रहे हैं। इस लिहाज से देखें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर लगता है। कुल मिलाकर भारत और पाकिस्तान का आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।