ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ग्रेटर नोयडा के थाना इकोटेक थर्ड प्रभारी श्रीमती अनिता चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान क्षेत्र में महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर चर्चा हुई।
संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये क्षेत्र के स्कूल और कालेज में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी श्रीमती अनिता चौहान.ने सहमति जताते हुए जल्दी ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान अनिल भाटी, देवेंद्र चन्दीला, नन्द किशोर ठाकुर और सचिन कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।