factory-caught-fire

ग्रेटर नोएडा: रविवार रात को ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियाँ घटना स्थल पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत साइट 5 इंडस्ट्रियल एरिया में एसआरएस कंपनी में कल रात अचानक भीषण आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

एसआरएस कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट्स बनाती है। बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी थी, इस वजह से इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालाँकि लाखों रुपये के सामान के जलकर खाक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।