ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविधालय के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री(पीएचडी) विभाग, स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंसेज ने ध्रुव पब्लिक स्कूल, तालडा गाँव के छात्रों के लिए “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” अभियान व नव वर्ष के उत्सव का पुरे हर्ष ओ उल्लास के साथ आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक व मजेदार गतिविधियों द्वारा छात्रों के बीच शारीरिक व मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उनमे जिम्मेदारी की भावना उत्पन करना था जिससे की वो स्वास्थ प्रथाओं का उपयोग अपनी दिनचर्या मे ला सके।
शारदा विश्वविधालय से डॉक्टर स्वाति शर्मा (स्टॉफ इंचार्ज), डॉ अलंकृता चौधरी, डॉ. कुलदीप धनकर, डॉ. साहिल ठाकर सहित कई वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा इसके सफल आयोजन में योगदान दिया गया । इस कार्यक्रम की गतिविधियों का प्रारम्भ रैली से किया गया जिसका मुख्य विषय शारीरिक व मौखिक स्वास्थ रहा। रैली के प्रति छात्रों की व्याकुलता व उत्साह को देख कर गाँव वाले भी प्रेरित हो उठे। इस प्रकार यह अभियान एक उज्जवल भविष्य की ओर एक सफल और यादगार प्रयास रहा। शारदा विश्वविधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने स्कूल ऑफ़ डेंटल साइंस के डीन डॉ जगदीश तथा उनके सभी शिक्षकों तथा छात्रों को इस तरह का जन उपयोगी कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित करने का आह्वाहन किया।
स्कूल के छात्रों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिआ जिसमे कुछ खेल भी शामिल थे जैसे अच्छा खाना/बुरा खाना, म्यूजिकल चेयर, क्रिसमस ट्री सजाना , नृत्य इत्यादि। छात्रों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के प्रति शपथ लेते हुए अपनी जिम्मेदारियों की भावना को महसूस किया। अंत में शारदा विश्वविधालय ने ध्रुव पब्लिक स्कूल, तालरा गाँव के प्रबंधको व छात्रों का वहां उपस्थित होने और इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।