DHARI-DEVI-DOLI-YATRA-GREATER-NOIDA

ग्रेटर नोएडा : शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ धार्मिक आयोजन करवाने में भी अग्रणी भूमिका निभाती रहती है। इसीक्रम में समिति की पहल पर आगामी मंगलवार, 17 जनवरी 2023 को देवभूमि उत्तराखंड की प्रसिद्ध मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली यात्रा पहली बार आपके शहर ग्रेटर नोएडा में पहुँच रही है।

बता दें कि विगत कई वर्षों से मां धारी देवी जी की डोली यात्रा उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए पूरे दिल्ली एनसीआर एवं देश के विभिन्न भागों में परिक्रमा करती है। इस वर्ष 19 दिनों की डोली यात्रा बीते 8 जनवरी को देहरादून से शुरू होकर 17 जनवरी को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी। जहाँ से दिल्ली एनसीआर में विभिन्न पड़ावों से होते हुए देश के कई शहरों में पहुंचेगी। अंत में 26 जनवरी को मध्यप्रदेश में स्नान के साथ इस दिव्य देव डोली यात्रा का समापन होगा।

ग्रेटर नोएडा में मां धारी देवी की डोली यात्रा के बारे में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि डोली यात्रा पारंपरिक बाध्य यंत्रों ढोल, दमाऊ व मसकबाजे के साथ मंगलवार को प्रातः 10 बजे गामा-1 के गेट न. 5 पर पहुंचेगी। जहाँ से श्रद्धालुओं के द्वारा मां धारी देवी एवं भगवान नागराजा की देव डोली को गामा-1 स्थित गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में ले जाया जायेगा। जहाँ भव्य पंडाल में बनी चौकी में माता की डोली विराजमान होगी। जहाँ देव डोली यात्रा के सूत्रधार आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सुन्द्रियाल द्वारा करीब 2 घंटे तक पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जायेगा। पूजा यज्ञ के बाद माँ धारी देवी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जहाँ पर सभी श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

उसके बाद पंडाल में भक्तों द्वारा माँ का भव्य मंडाण लगाया जायेगा। इस दौरान भक्त जन आचार्य जी से अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं।  अंत में शाम 4 बजे माता की डोली यात्रा के अगले पड़ाव (इंदिरापुरम) के लिए प्रस्थान करेगी ।

महासचिव तारा दत्त शर्मा ने बताया कि यह आयोजन पहली बार ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है और मां धारी देवी को देवभूमि उत्तराखंड की राज राजेश्वरी मां कहा जाता है जो अपने भक्तों का कल्याण करती है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग देश के विभिन्न हिस्सों से समय और पैसा खर्च कर माँ के दर्शनों के लिए श्रीनगर गढ़वाल स्थित माँ धारी देवी सिद्धपीठ में जाते हैं। यह हम सभी का सौभाग्य ही है कि मां धारी देवी स्वयं चलकर हमारे ग्रेटर नोएडा में आ रही हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सभी निवासियों से आह्वान किया है कि मां की इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इस आयोजन को लेकर आज उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सुनिश्चित किया गया कि माता के दर्शनों के लिए हमारी मातृशक्ति ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी पारंपरिक परिधान में पहुंचें। बैठक में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, महासचिव तारा दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष बच्ची राम रतूड़ी, जनेंद्र रावत, डीएस नेगी, केंएन लखेड़ा, चन्द्र नौटियाल, ललित पडलिया, एसएस नेगी, कृष्ण पंत, सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, संतोष शाह, हेम चंद भट्ट, जीसी भट्ट, शंकर कांडपाल, उमेश पांडेय, नीरज अगरवाल, त्रिलोक पंवार, एलके जोशी आदि सदस्य मौजूद थे।