noida-thug

नोएडा: रिटायर्ड कर्नल के साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले ठग को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी को नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कर्नल के साथ एक करोड़ चालीस लाख रुपये की ठगी थी। इस सम्बंध में कर्नल ने उसके खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था।

अभियुक्त ने एचडीएफसी स्टैंडर्ड कंपनी में रिटायर्ड कर्नल रविंद्र नाथ पंडित की 23 बीमा पॉलिसी वर्ष 2009 से 2016 तक खुलवाकर प्रीमियम जमा करने के नामपर चैक और कैश से कुल एक करोड़ चालीस लाख रुपये ठग लिए थे। अभियुक्त इतना शातिर है कि उसने रिटायर्ड कर्नल का पता भी कंपनी में फर्जी लिखा रखा था। साथ ही खुद का ईमेल आईडी कंपनी को दे देता, ताकि रिटायर्ड कर्नल को फर्जीवाड़े की जानकारी ना हो पाए।

कंपनी के द्वारा बीमा पॉलिसी  से सम्बंधित जो भी मेल आते हैं वह भी अभियुक्त के मेल पर आते थे। जब कर्नल अपनी पेंशन  निकालने बैंक जाते थे तब आरोपी हर महीने बैंक के बाहर खड़ा रहता था तथा चेक पर कर्नल के हस्ताक्षर करा कर अमाउंट खुद भरता था। रिटायर्ड कर्नल के दो बेटे हैं जिनमें एक पुणे में इंजीनियर है। दूसरा चेन्नई में आर्मी में है। कर्नल के छोटे बेटे ने जब उनसे कुछ पैसे मांगे तब इस मामले का खुलासा हुआ। नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।