dr-sumi

टीके की पहली डोज लगवाने के बाद भी सावधानी जरूरीन भूलें- मास्क, दो गज की दूरी अब भी है जरूरी

नोएडा : गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षण संस्थान (चाइल्ड पीजीआई) में माइक्रोबायोलोजी विभाग की अध्यक्ष डा. सुमि नंदवानी ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल में सबसे पहले कोविड का टीका स्टाफ नर्स शीतल ने लगवाया। डा. सुमि व स्टाफ नर्स शीतल ने टीका लगवाने के बाद कहा कि इससे डरने जैसी कोई बात नहीं है। टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है, वह एकदम स्वस्थ हैं। डा. सुमि ने तो टीकाकरण के बाद एक सेमिनार में भी भाग लिया।

टीका लगवाने के बाद डा. सुमि ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आये हैं। चिकित्सक होने के नाते उन्होंने आम लोगों को संदेश दिया कि कोविड वैक्सीन लगवाने से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसकी पूरी गुणवत्ता परखने के बाद इसे उपलब्ध कराया है।

बेटी ने की हौसला अफजाई बड़ी होती तो उसको भी लगवाती टीका

डा. सुमि ने बताया कि उनकी 16 वर्ष की एक बेटी है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार अभी बेटी को टीका नहीं लग सकता था वरना उसको भी आज जरूरी टीका लगवातीं। उन्होंने बताया कि वह और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गयीं थी। उन्होंने बताया कि वह जब टीका लगवाने घर से चलीं तो उनकी बेटी ने उनकी हौसला अफजाई की।

टीकाकरण के बाद भी सावधानी जरूरी

डा. सुमि के पास रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेस चेन रियेक्शन (आरटीपीसीआर) जांच का जिम्मा भी है। यहां लैब में अबतक तीन लाख से भी ऊपर कोरोना के टेस्ट किये जा चुके हैं। विभाग के सभी लोगों का काम जोखिम भरा रहा है। उन्होंने अपने विभाग में सबसे पहले टीका लगवाकर यह संदेश दिया कि सभी टीका लगवाएं और कोविड को लेकर जो खौफ है उसे दूर करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन की एक डोज लगवाने के बाद लापरवाह हो जाने की कतई गलती न करें। वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद ही इसका पूरी तरह से असर होगा। इसलिए मास्क लगाना, हाथ धोना और दो गज की दूरी का पालन अभी लगातार जरूरी है।

जब कोविड से नहीं डरे तो अब क्या डरना: नर्स शीतल

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल पर सबसे पहले कोविड का टीका स्टाफ नर्स शीतल ने लगवाया। उनके बाद स्टाफ के कुछ लोगों और चिकित्सकों ने टीका लगवाया। स्टाफ नर्स शीतल ने कहा कि टीका लगवाने में डर जैसी कोई बात नहीं है। सभी को टीका लगवाना चाहिये, इससे कोविड से बचाव ही होगा। उन्होंने कहा कि जब हम कोविड से नहीं डरे और लगातार उस दौरान ड्यूटी की तो अब इस वैक्सीन को लगवाने में डर कैसा। उन्होंने बताया टीका लगवाने के लिए हौसला देने में उनकी सास, उनके ससुर व पति की भी बड़ी भूमिका रही। सभी ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचने पर भी फोन करके टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल पर टीका लगवाने वाली डा. शबी अहमद, डा. मीरा पाठक डा. आकांक्षा सहित कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड का टीका लगवाया। सभी का यही कहना है कि टीकाकरण से डरे नहीं यह पूरी तरह सुरक्षित है।