नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैमसंग कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करने के लिए आज शाम 4 से 5 बजे के बीच नोएडा के सेक्टर 81 स्थित सैमसंग कंपनी के सभागार मे आ रहे हैं। उनके साथ भारत दौरे पर आये दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन भी इस कार्यकम मे शामिल होंने पहुँच रहे हैं। सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करने जा रही है। जिसमे हर रोज लगभग 7 लाख मोबाइल हैंडसेट बनाये जायेंगे इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ का इन्वेस्टमेंट निवेश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री हैलीकॉप्टर से नोएडा आ सकते हैं जिसके लिए सैमसंग परिसर में ही हैलीपेड तैयार किया गया है। जबकि वापसी मे सड़क मार्ग से जा सकते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने दोनों ही विकल्पों को ध्यान में रखकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक शहर के कई रास्ते बंद रहेंगे। परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने नोएडा पहुंचे
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का बारीकी से निरिक्षण करने के लिए रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। जहाँ उन्होंने सैमसंग यूनिट के सभागार मे प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के उच्च अधिकारीयों के साथ मीटिंग की. और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं सड़क मार्ग से डीएनडी से सेक्टर 93 होते हुए कार्यक्रम स्थल एवं पूरे सड़क मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया और यातायात एवं कार्यक्रम आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।