world-aids-day

ग्रेटर नोएडा: शहर के प्रतिष्ठित शारदा अस्पताल द्वारा शनिवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर सारी दुनिया में ‘विश्व एड्स दिवस’ के रुप में मनाया जाता है। यह दिन पूरी दुनिया को इस बीमारी के खिलाफ एक जुट होकर लड़ने का मौका देता है।world-aids-day-sharda-hospi

एड्स पहली ऐसी बीमारी थी जिसके लिए सन 1988 में पूरी दुनिया ने एक साथ होने के लिए 1 दिसंबर को चुना। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी का पहला केस 1981 में सामने आया था, और तब से लेकर अब तक करीब 39 मिलियन लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। इतने लंबे अर्से के दौरान होने वाले वैज्ञानिक खोजों, वर्षों से चल रहे रिसर्च और सारी दुनिया में इसके लिए आई जागरुकता के बावजूद इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। एड्स पर जन जागरूकता से काबू पाया जा सकता है।

शारदा अस्पताल एवं राजकीय विद्यालय घंघोला में जन जागरूकता कार्यक्रम

शनिवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शारदा अस्पताल द्वारा के मार्केटिंग विभाग तथा शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ नर्सिंग विभाग द्वारा शारदा अस्पताल एवं राजकीय विद्यालय घंघोला में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित लोगों को और स्कूल के बच्चों को एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।crpf-camp world-aids-day-sharda-hospi

सीआरपी कैंप में शारदा अस्पताल द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

इसके अलावा विश्व एड्स दिवस सूरजपुर स्थित सीआरपी कैंप में अस्पताल द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शारदा अस्पताल के डॉक्टर्स/ नर्शिंग स्टाफ द्वारा शुगर, बीपी, ईसीजी सहित विभिन्न स्वस्थ्य जांच की गई। करीब 100 से अधिक मरीजों ने निशुल्क जांच का लाभ उठाया।

रविवार को ACE सिटी सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

ace-city-greno ace-city-greno

शारदा अस्पताल के मार्केटिंग विभाग द्वारा रविवार को ग्रेटर नोएडा की ACE सिटी सोसाइटी के भारद्वाज क्लिनिक में आस-पास के लोगों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे शुगर, बीपी, हाइट, वेट सहित विभिन्न स्वस्थ्य जांच की गई। करीब 150 से अधिक मरीजों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में शारदा अस्पताल के मार्केटिंग विभाग के स्टाफ विवेक श्रीवास्तव, नीरज वैष्णव एव रवि प्रताप की मुख्य भूमिका रही।