12th avenue gaur city-2

ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी-2 सोसायटी के हथियार बंद बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक फ्लैट में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण लूटने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीने का पानी मांगने के बहाने महिला से दरवाजा खुलवाया और जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला बदमाशों ने महिला की दो साल की बेटी की गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट शुरू कर दी और महिला का मंगल सूत्र व अन्य आभूषण लूटकर फरार हो गए।

सूचना के मुताबिक गौड़ सिटी टू सोसायटी के 12th एवेन्यू में अभिनव अपनी पत्नी अनिता और दो साल की बेटी के साथ रहते हैं। आज दोपहर लगभग 12.30 बजे जब अभिनव कुछ सामान लेने के लिए फ्लैट से नीचे गए हुए थे। इसीबीच दो लोगों ने बच्ची को पोलियो ड्रॉप पिलाने का बहाना बनाकर उनके फ्लैट का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। महिला ने बच्ची को पोलियो ड्रॉप पिलाने से मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने कहा कि उन्हें प्यास लगी है पानी पिला दें। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला दोनों बदमाश जबरन फ्लैट में घुस गए। बदमाशों ने महिला और उसकी 2 साल की मासूम बच्ची की गर्दन पर चाकू रख दिया। और जान से मारने की धमकी देकर मंगल सूत्र सहित लाखों के आभूषण लूट लिए। बदमाश पीड़िता को धमकी देकर भाग गए।

महिला ने घटना की की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद अभिनव ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद सोसायटी के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। बिसरख कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सोसायटी के मेनगेट व अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को कई घंटे तक खंगाला, लेकिन महिला के बताये काले रंग के कपड़े पहने बदमाश दिखाई नहीं पड़े। इससे संशय हुआ कि बदमाश आसपास के फ्लैट में हो सकते हैं। इसके चलते आसपास के फ्लैटों में भी छानबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि वारदात की गहनता से पड़ताल की जा रही है।