st-josephs-school-result

ग्रेटर नोएडा : सीबीएसई बोर्ड के बाद आज CISCE बोर्ड के 10वीं (ICSE) एवं 12वीं(ISC) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ एवं जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं में सेंट जोसेफ स्कूल की विज्ञान वर्ग की छात्रा श्रेया सिंह सर्वाधिक 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहीं। जबकि विज्ञान वर्ग के ही छात्र मधुर सक्सेना 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य वर्ग की छात्रा चारुल अग्रवाल 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल टॉपर श्रेया सिंह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बलूमुटिल ने बताया कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 209 तथा 12वीं में 148 विद्यार्थी शामिल हुए थे। गत वर्षो की तरह इस बार भी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल टॉपर श्रेया सिंह का कहना है कि नियमित रूप से पढ़ाई करने पर कोई भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। श्रेया सिंह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

12वीं (ISC) परीक्षा में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और कर्नाटक की विभा स्वामीनाथन ने 100% मार्क्स हासिल कर देशभर में टॉप किया है। 16 छात्र 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर 36 छात्र तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ 10वी (ICSE) में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 10वीं की परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देशभर में टॉप किया।

सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के 12वीं के टॉप-10 विद्यार्थी

1.श्रेया सिंह97.50 %विज्ञान वर्ग
2.मधुर सक्सेना96.25 %विज्ञान वर्ग
3.चारुल अग्रवाल96 %वाणिज्य वर्ग
4.अदिति सिंह95.25 %कला वर्ग
5.सिमरन गुप्ता94.50 %विज्ञान वर्ग
6.दिशा धीमान94.25 %विज्ञान वर्ग
7.अनुश्री झा94 %विज्ञान वर्ग
8.हषिर्त सक्सेना93.25 %विज्ञान वर्ग
9.देव वर्मा92.50 %विज्ञान वर्ग
10.रचना भारती92.25 %विज्ञान वर्ग

 

यह भी पढ़ें

CISCE बोर्ड: 10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित, देवांग और विभा ने 100% मार्क्स के साथ किया टॉप, यहाँ देखें