uttarakhandi-kauthig-grenowest

ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संस्था उत्तराखंड (ग्रेनोवेस्ट) जन विकास समिति द्वारा रविवार 17 मार्च को होली मिलन के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीजीएस विजयनाथम स्कूल में पहली बार उत्तराखंडी कौथिग का आयोजन किया गया। “होली तो बहाना है अपनों से मिलना और मिलाना है” थीम पर आधारित एक दिवसीय उत्तराखंडी कौथिग कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

uttarakhandi-kauthig-grenowest uttarakhandi-kauthig-grenowest

दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुए उत्तराखंडी कौथिग कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक चैता की चैत्वाली फेम अमित सागर के लोकगीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अमित सागर के अलावा हस्य कलाकर पन्नू गुसाईं, मेघना चंद्रा, नरेश बिष्ट, शगुन उनियाल, सत्यम तेजवान आदि उत्तराखंड के मशहूर कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

uttarakhandi-kauthig-grenowest

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पहले एक दिवसीय उत्तराखंडी कौथिग कार्यक्रम में इसके अलावा पहाड़ी पकवान और पहाड़ी सामग्री, हस्तशिल्प उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए थे। ग्रेनो वेस्ट उत्तराखंड जन विकास समिति की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रकाश कोटिया, देवेन्द्र रावत, लक्ष्मण बिष्ट, संजय नैलवाल, सोम प्रकाश भट्ट, गिरिजा शंकर जोशी , मनोज कुकरेती, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

देवभूमि के रंग में रंगा ग्रेटर नोएडा: उत्तराखण्ड के कलाकारों ने मचाया धमाल