zone-wise-gautambudh-nagar

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में से एक गौतमबुद्ध नगर जनपद अपने आप में एक कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी से सटे इस जिले में अब तक कुल 112 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमे से 59 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 53 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले के नोएडा/ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पड़ने वाले करीब 40 सेक्टर/इलाकों को कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के हिसाब से रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है। ऐसे इलाके जहाँ पिछले 28 दिन से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं है उन्हें ग्रीन जोन में रखा गया है। जबकि ऐसे इलाके जहाँ पिछले 14 से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उसे ऑरेंज जोन में रखा गया है। वहीँ जिन इलाकों में 14 दिनों के अन्दर नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे इलाकों को रेड जोन (हॉटस्पॉट) में रखा गया है। अब तक जनपद में 17 रेड जोन, 13 ऑरेंज जोन और 10 ग्रीन जोन हैं।