khirsu-basa-stay loot

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के खिर्सू स्थित बासा स्टे होम में काम करने वाले नेपाली मजदूरों के साथ लूट पाट करने वाले आरोपियों को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहुंचान राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) सुनील रावत, पीआरडी कर्मी रविन्द्र कुमार, उमाकांत के के रूप में हुई है। 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को सम्मनित करने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक बासा होम स्टे खिर्सू में काम करने वाले राम बहादुर बुढाक्षेत्री व उसके साथियों की ओर से लूट की शिकायत की गई थी। आरोप है कि कार संख्या 8792 में सवार दो वर्दीधारियों सहित कुल 03 व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही दो मोबाइल फोन व 14,000 रूपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पूरी रात आरोपियों की तह छानने के बाद आखिरकार पुलिस इस घटना में लिप्त एक पटवारी तक पहुँची। और पूरी पड़ताल के बाद पुलिस ने कार स्वामी राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) गगवाडस्यूं सुनील रावत, निवासी निकट सैंट थॉमस स्कूल पौडी को गिरफ्तार किया। बाद में उसके साथी घटना में सम्मिलित पीआरडी रविन्द्र कुमार और उमाकान्त को भी पौडी क्षेत्रान्तर्गत बुआखाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि पटवारी व पीआरडी के जवानों ने खाकी वर्दी की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर तीनो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपियों से लूट का सामान व नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस टीम में एसएचओ नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई विनय कुमार, एसआई पुष्पेन्द्र, एसआई प्रद्युमन सिंह, कास्टेबल सुमित जुयाल, कास्टेबल अनुज कुमार आदि शामिल हैं।

वहीँ राजस्व विभाग ने इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी को संदिग्ध करार दिया है। विभाग ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपे जाने की बात की है। राजस्व विभाग मामले को निजी विवाद से जोड़ कर देख रहा है।

दबोचे गए आरोपी

राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) गगवाडस्यूं सुनील रावत निवासी निकट सैंट थॉमस स्कूल पौडी जनपद पौडी गढवाल।
उमाकान्त पुत्र नत्थी राम निवासी ग्राम तमलाग पोओ. लोली तहसील व थाना पौडी जनपद पौडी गढवाल।
रविन्द्र कुमार पुत्र स्व. तोताराम निवासी नवनु मल्ला पो.ओ. कोट तहसील व थाना पौडी जनपद पौडी गढवाल।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट