ग्रेटर नोएडा: अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट स्थित AIMS अस्पताल द्वारा रविवार को उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों के लिए AIMS अस्पताल में फ्री मेडिकल चेकउप कैंप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड समिति के करीब 150 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। फ्री मेडिकल चेकउप कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में लोगों ने ब्लड टेस्ट, ECG, PFT, TMT, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइट, वेट, डेंटल टेस्ट आदि स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया।
दिल्ली/एनसीआर में अत्यधिक प्रदूषण होने की वजह से PFT (Pulmonary function test) यानी फेफड़ों की सेहत एवं क्षमता के टेस्ट में ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट औसत से भी कम आई। इन सभी लोगों को डॉक्टर ने फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के व्यायाम (ब्रीदिंग एक्सरसाइज), प्राणायाम, मॉर्निंग वाक आदि की सलाह दी।
इस दौरान AIMS हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर अमित गोयल द्वारा उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। बतादें कि आज अध्यक्ष जीपीएस रावत का जन्मदिन है इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों एवं अस्पताल कर्मियों ने श्री रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
डॉ. मुकेश कुमार ने बताया समिति के सदस्यों के लिए यह फ्री मेडिकल चेकउप सुविधा आगे भी जारी रहेगी। प्रत्येक महीने में किसी एक रविवार को इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि में आज फ्री मेडिकल चेकउप कार्यक्रम में कुल 150 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सबसे ज्यादा लोगों ने जनरल हेल्थ चेकउप, ब्लड शुगर, Pulmonary function test (PFT), डायटीशियन आदि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।