रूस में चल रहे 21वें फीफा वर्ल्ड कप 2018 के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराकर 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले इंग्लैंड 1990 में आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। सेमीफाईनल में इंग्लैंड का मुकाबला आज रात खेले जाने वाले चौथे क्वार्टरफाइनल (रूस vs क्रोएशिया) की विजेता टीम से होगा।
शनिवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम शुरू से स्वीडन पर भरी रही. इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल खेल के 30वें मिनट में हैरी मेग्वायर, ने किया हाफ टाइम तक इंग्लैड 1-0 था। दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा और 58वें मिनट में डेली एली ने शानदार हेडर के जरिए इंग्लैंड के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
हालाँकि स्वीडन अन्त तक गोल करने की भरसक कोशिश करता रहा परन्तु इंग्लैंड के गोलकीपर पिकफोर्ड गोलकीपिंग के आगे उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इंग्लैंड के गोलकीपर पिकफोर्ड को बेहतरीन गोलकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।