पाकिस्तान के पेशावर में आज एक जबरदस्त फिदायीन हमला हुआ। यह हमला शहर की पुलिस लाइंस में बनी मस्जिद के अंदर हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक बम धमाके से मस्जिद की छत गिर गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया। ‌

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस फिदायीन हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 150 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है।

बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर में मस्जिद में धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनी गई। पुलिस लाइंस में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया।

पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने मीडिया को बताया कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ। धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है। इस हमले की पुलिस और सुरक्षा एजेंसी जांच में लगी हुई है।