bus-accident-agra-expressway

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात दिल्ली से वाराणसी आ रही यात्रियों से भरी एक निजी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि टक्‍कर की वजह से बस के परखच्‍चे उड़ गए। इस हादसे में ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौत गई हैं। जबकि 34 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबित गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है। बस का सामने का हिस्‍सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया है।

यह भी पढ़ें:

सीरियल बम धमाकों से दहला कोलम्बो, 100 लोगों के मरने की खबर, 280 घायल!