MP Preneet Kaur suspended by the Congress party

पंजाब की पटियाला सीट से लोकसभा के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी ने आज सस्पेंड कर दिया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की शिकायत के बाद कांग्रेस ने यह एक्शन लिया है।

दरअसल परनीत कौर पर राजा वंडिग ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और बीजेपी की मदद करने के आरोप लगाए हैं। ऐसे ही विचार कांग्रेस आलाकमान के सामने अन्य नेताओं ने भी रखे थे। इसके बाद अनुशासन कमेटी को इसकी शिकायत भेजी गई। जांच होने के बाद परनीत कौर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया। इसके साथ कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, पार्टी को लगातार परनीत कौर की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर शिकायतें मिल रही थीं और प्रदेश की इकाई उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रही थी। पार्टी की अनुशासन कमेटी ने उनको सस्पेंड करने का फैसला किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर चौथी बार लोकसभा सदस्य चुनी गई हैं। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1999 में पटियाला सीट से लड़ा और जीत दर्ज की। 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में वह पटियाला से जीतीं। इस दौरान वे मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहीं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में परनीत कौर आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी से हार गईं। 2019 के चुनाव में वे फिर जीतकर संसद पहुंचीं।