Four Congress MPs suspended in Lok Sabha

Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र में आज पहली बार कांग्रेस के चार सांसदों पर अनुशासनहीनता को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्रवाई की है । अपने सांसदों पर की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस भड़क गई है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के चार सांसद मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन सदन में पोस्टर लहरा रहे थे। जिसके चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूरे सत्र के लिए कांग्रेस के चारों सांसदों को संसद से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ लोकसभा की कार्यवाही भी मंगलवार यानी 26 जुलाई को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इससे पहले महंगाई, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दों पर केंद्र से चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को सदन में नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें फटकार लगाई और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा। ओम बिरला ने कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है, सदन की गरिमा बनाए रखना सदस्यों की जिम्मेदारी है। सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।

सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस की ओर से भी बयान जारी किया गया। कांग्रेस ने कहा कि हमारे सांसदों को सस्पेंड कर सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है। वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे जो लोगों के लिए मायने रखते हैं। गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई और जरूरी वस्‍तुओं पर जीएसटी के मुद्दे तख्तियां और बैनर लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के सांसद मांग कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आए और इन मु्द्दों पर उनकी बात को सुनें। विपक्ष लगातार महंगाई के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है लेकिन विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई है।