apurva shukla rohit shekhar murder case

नई दिल्ली : दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा की गई पूछताछ में रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा के कुछ बयानों में विरोधाभास पाया गया।  अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की। बतादें कि रोहित शेखर की घर के अंदर संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की रोहित की पत्नी पर शक हुआ जिसके बाद अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा से सोमवार को उसके घर में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की थी। सबूत मिटाने के लिए अपूर्वा ने मोबाइल फॉर्मेट भी किया था। इस मामले में नौकर और नौकरानी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वारदात के दिन घर के अंदर कुल छह लोग थे। ना बाहर से कोई अंदर आया, ना घर से कोई बाहर गया।

यह भी पढ़ें:

नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का निधन