siddhu-the-kapil-sharma-sho

नोएडा: अपने बड़बोले बयानों से पूर्व क्रिकेटर एव सांसद नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्हें दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देने के कारण कपिल शर्मा के सोनी टीवी पर प्रसारित कॉमेडी शो (THE KAPIL SHARMA SHOW) से बाहर कर दिया गया है. हालँकि  कि सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी लेकिन अपने बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नजर आए थे। सिद्धू का यह कॉमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने इस पर गुस्सा जताया। सूत्रों के मुताबित चैनल ने इस बारे में प्रॉडक्‍शन हाउस से बात की थी। चैनल चाहता था कि सिद्धू तत्‍काल शो से हट जाएं। उनकी जगर अर्चनापूरण सिंह को लिया जा सकता है।

आतंकी हमले पर क्‍या था सिद्धू का बयान

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी लेकिन अपने बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नजर आए थे। उन्‍होंने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

सिद्धू का यह कॉमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने इस पर गुस्सा जताया। कई लोगों ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जब तक सिद्धू कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं, तब तक हमें शो का बायकॉट करना चाहिए। लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर गुस्सा निकाला था।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के दोनों शहीदों की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, बेटी ने किया आखिरी सलाम, बेटे ने दी मुखाग्नि