डाटा लीक करने की धमकी देकर पेटीएम कर्मचारियों ने मालिक से मांगी  20 करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

paytm

नोएडा: सोमवार को नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन पेटीएम कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनो कर्मचारी कम्पनी का डाटा और महत्वपूर्ण जानकारियां लीक करने की धमकी देकर पेटीएम के मालिक को ब्लैक मेल कर 20 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा ने तीनो कर्मचारियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूंछतांछ कर रही है। बतादें कि पेटीएम कम्पनी का ऑफिस नोएडा के सेक्टर 5 में स्थित है।

नोएडा पुलिस को पे टीएम कम्पनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की ओर से शिकायत मिली कि कंपनी के कुछ कर्मचारी कम्पनी से डाटा व महत्वपूर्ण जानकारियां चुराकर, उसे लीक करने की धमकी दे रहे हैं तथा इस एवज में 20 करोड़ की मांग कर रहे है। नोएडा थाना 20 पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रह है कि मामले में पे टीएम के मालिक विजय शेखर की महिला सेक्रेट्री ने साजिश रची थी।