क्रिकेट मैच में आये दिन एक से बढ़कर एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। बुधवार को न्यूजीलैंड में घरेलू द फोर्ड ट्रॉफी में खेल गए वनडे मैच के दौरान एक ओवर में 43 रन बन गए। यह मुकाबला सेडॉन पार्क में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेला जा रहा था। नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने यह धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया। कार्टर और हैंपटन ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के खिलाफ एक ओवर में कुल 43 रन कूट डाले। वैसे तो एक ओवर में छह गेंद ही होती हैं, और इन 6 गेंदों में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस ओवर में विलेम लुडिक ने दो नो बॉल डाली जिसके कारण बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए। उनका पूरा ओवर इस प्रकार रहा: 4, 6(नो बॉल), 6(नो बॉल), 6,1, 6, 6, 6 .
इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था। उन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में अलाउद्दीन बाबू के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए थे।
इस मैच में हैंपटन पांच रन से घरेलू क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनके पार्टनर कार्टर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।