रोनाल्डो

अर्जेंटीना के बाद पुर्तगाल भी फीफा विश्व कप 2018 से बाहर

फीफा फुटबाल वर्ल्ड कप 2018 में शनिवार को खेले गए दो अलग अलग मैचों में दुनिया के दो दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अपनी अपनी टीमों को वर्ल्ड कप दिलाने का सपना टूट गया। दोनों टीम अपने अपने मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दूसरे नॉकआउट मुकाबले में उरुग्वे ने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आज खेले गए दोनों मैचों में दोनों स्टार फुटबॉलर मेसी और रोनाल्डो अपनी टीम के लिए एक भी गोल नहीं कर सके। उरुग्वे के एडिशन कवानी के 7 वें और 62 वें मिनट में दागे गए दो शानदार गोलों की मदद से उरुग्वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। मैच में 7 वें ही मिनट में कवानी ने हवा में उछलते हुए शानदार हेडर जमाकर अपनी टीम के लिए पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद पुर्तगाल की ओर से 55 वें मिनट में डिफेंडर पेपे ने हेडर के जरिए गोल करके पुर्तगाल को 1-1 से बराबर कर दिया।

इसके बाद 62 वें मिनट में एडिसन कवानी ने शानदार गोल करके उरुग्वे को मैच में निर्णायक बढ़त दिला दी। और इसके साथ ही पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। विश्व के दो दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सपना एक ही दिन टूटा। अब क्वार्टरफाइनल में उरुग्वे सामना फ्रांस से होगा। इससे पहले आज फ्रांस ने पहले नॉकआउट मुकाबले अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।