ipl-season-12-auction

क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुम्भ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के लिए जयपुर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। इस बार सीजन 12 में बोली लगने को कुल 351 क्रिकेटर शामिल हैं, जिनमें 228 भारतीय तथा 123 विदेशी खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के लिए IPL से जुड़ी 8 फ्रैंचाइजी बोली लगाएंगी। अब तक की नीलामी में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह पर किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

8.4 करोड़ रुपये में बिके जयदेव उनादकत: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत आईपीएल सीजन 12 में अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जयदेव को 8.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, 1.50 करोड़ रुपये था बेस प्राइस।

2 करोड़ रुपये में बिके हनुमा विहारी: इंडिया के बल्लेबाज हुनमा विहारी जो अभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है. उनका बेस प्राइस 50 लाख था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल सीजन 12 में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने।

4.20 करोड़ में बिके शिमरॉन हेटमायर: वेस्ट इंडीज के शिमरॉन हेटमायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। रॉयल चैलेंजर्से बैंगलोर ने 4.20 करोड़ में खरीदा।

5 करोड़ रुपये में बिके कार्लोस ब्रैथवेट: वेस्ट इंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। 50 लाख रुपये था बेस प्राइस।

एक करोड़ के बेस प्राइस में बिके मोजिज हेनरीकेस: ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मोजिज हेनरीकेस को किंग्स इलेवन पंजाब ने एक करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया है।

5 करोड़ में बिके अक्षर पटेल: भारतीय आल राउंडर अक्षर पटेल को 5 करोड़ रुपये की कीमत में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा।

1.20 करोड़ रुपये में बिके ऋद्धिमान साहा: सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

4.20 करोड़ रुपये में बिके निकोलस पूरन: वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन को 4.20 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। निकोलस का बेस प्राइस 75 लाख था।

4.8 करोड़ रुपये में बिके मोहम्मद शमी:  मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में ख़रीदा 1 करोड़ रूपया था बेस प्राइस।

2 करोड़ रुपये में बिके लसिथ मलिंगा:  श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ में ख़रीदा।

2.2 करोड़ में बिके जॉनी ब्रेस्टो:  इंग्लॅण्ड के जॉनी ब्रेस्टो को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.2 करोड़ में खरीदा.

1.10 करोड़ रुपये में बिके इशांत शर्मा: भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 1.10 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा, 75 लाख रुपये था बेस।