cm-trivendra-aims-rishikesh

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती पौड़ी की छात्रा का हाल चाल जाना। उन्होंने पीडिता का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडिता को बेहतर इलाज के लिये दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा जायेगा। तथा  उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जायेगा। सफदरजंग अस्पताल में भी उनके उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडिता के इलाज पर होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडिता को पैट्रोल से जलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। उन्होंने इस प्रकार की घटना को दुःखद बताते हुए पीडिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने भी पीडिता का हाल चाल जाना।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी की छात्रा को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

पौड़ी की छात्रा को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग