फीफा वर्ल्ड कप 2018: रूस मे खेले जा रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप के पांचवें प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में सोमवार को ब्राजील ने मैक्सिको को 2-0 से हराकर लगातार 7वीं बार क्वार्टरफाइनल मे जगह बना ली है। मैच के पहले हाफ तक स्कोर 0-0 से बराबर रहा। परन्तु दूसरे हाफ के शुरू होते ही ब्राजील ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया और मैच के 51वें मिनट में सुपर स्टार नेमार ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद तो ब्राजील ने पीछे नहीं देखा और मैक्सिको पर लगातार कई हमले किये जिसका फायदा उन्हें 88वें मिनट में मिला जब नेमार के पास पर रॉबर्टो फिर्मिनो ने ब्राजील के लिए दूसरा गोलकर 2-0 से निर्णायक बढ़त बना ली।
नेमार के किए पहले गोल के साथ ही ब्राजील टीम ने विश्व कप के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया। ब्राजील (228) ने विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच से पहले ब्राजील और जर्मनी 226 गोल के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर थे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 मे अभी तक ब्राजील के अलावा फ़्रांस, उरुग्वे,रूस और क्रोएशिया क्वार्टरफाइनल मे पहुँच चुके हैं। इसके अलावा आज रात प्री- क्वार्टरफाइनल मे बेल्जियम और जापान के बीच मुकाबला होगा। कल भी प्री-क्वार्टरफाइनल के दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहले मुकाबले मे स्वीडन और स्विट्जर्लैंड की भिड़ंत होगी, जबकि दूसरे और अंतिम प्री-क्वार्टरफाइनल मे कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।