Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 10वें दिन बॉक्सिंग में भारत का जलवा देखने को मिला। वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन, अमित पंघल और नीतू घंघस ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा एल्डहॉस पॉल ने पुरुष ट्रिपल जंप में तथा सरथ कमल- श्रीजा अकुला की जोड़ी ने टेबल टेनिस में मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता जीता। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य समेत कुल 55 पदक जीतकर अंक तालिका में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया 66 स्वर्ण, 55 रजत और 53 कांस्य समेत कुल 174 पदक के साथ पहले स्थान पर है।

10वें दिन (रविवार) भारत की दो महिला और एक पुरुष मुक्केबाज ने स्वर्ण जीता। वहीँ मेन्स ट्रिपल जंप में भारतीय टीम को दोहरी सफलता मिली। एल्डहॉस पॉल ने 17.03 मीटर की बेस्ट छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल भी मिला। अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।

टेबल टेनिस में भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम ने जीता गोल्ड

टेबल टेनिस में भारत ने एक और स्वर्ण जीत लिया है। मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हरा दिया और 4-1 से मैच अपने नाम किया। यानी भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, जबकि मलेशिया की जोड़ी को एक गेम में जीत हासिल हुई।

महिला हॉकी में मिला कांस्य पदक

भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में जीत दर्ज की। फुल टाइम में ये मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने कमाल कर दिया। कप्तान सविता पूनिया के जबरदस्त गोलकीपिंग की बदौलत भारत ने 2-1 से शूटआउट में जीत हासिल की। महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता है।

गोल्ड से चूकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की शानदार पारी खेली। एक वक्त भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए थे। इसके बाद से विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और भारतीय टीम मैच हार गई। फाइनल में हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रजत से ही संतोष करना पड़ा। महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

18 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला।

15 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।

22 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।