england-win

लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को मेजबान इंग्लैंड ने दुनिया की नम्बर एक क्रिकेट टीम इंडिया को मैच के चौथे दिन एक पारी और 159 रनों से रौंद कर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। गुरूवार 9 अगस्त से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया। दूसरे दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। परन्तु जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजों की घटिया बल्लेबाजी के चलते पूरी टीम मात्र 107 रन पर सिमल गई थी। वैसे तो तभी अहसास हो गया था कि भारत ये मैच भी हार जायेगा, परन्तु इतनी बुरी तरह हारेगा ये शायद किसी ने नही सोचा होगा। हालाँकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों के शुरूआती विकेट झटक कर मैच में बने रहने की कुछ देर तक उम्मीद जगाई, परन्तु इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स और विकेटकीपर जॉनी बैरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। क्रिस वोक्स के नाबाद 139 और जॉनी बैरस्टो के 93 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 396 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन जारी रहा और इस बार भी जेम्स एंडरसन सामने भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट लेकर भारत को पारी और 159 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 की बढ़त दिला दी।

स्कोर कार्ड: भारत पहली पारी -107 रन, इंग्लैंड पहली पारी 396/7 पारी समाप्ति की घोषणा।

भारत दूसरी पारी- 130 रन,   इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों से मैच जीता।

यह भी पढ़ें:

194 रनों का आसान टारगेट भी भारी पढ़ गया दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम को