क्रोएशिया

रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्व 2018 कप के चौथे क्वार्टरफाइनल में कल रात क्रोएशिया ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया है। क्रोएशिया 20 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले क्रोएशिया 1998 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी। बुधवार को सेमीफाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा।

कल रात खेले जबरदस्त रोमांचक मुकाबले में हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही. 31वें मिनट में रूस ने चेरीशेव के गोल से 1-0 से बढ़त बनाई, पतन्तु इसके आठ मिनट बाद ही 39वें मिनट में क्रोएशिया की और से क्रैमानिक ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने की काफी कोशिशें की परन्तु किसी भी टीम को अन्तं तक कामियाबी नहीं मिली।

इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया और 101वें मिनट में क्रोएशिया के डोमागोज विदा ने गोल कर क्रोएशिया को 2-1 की बढ़त ली, पतन्तु उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह सकी और 115वें मिनट  में रूस के मारियो फनार्डेज शानदार गोलकर  रूस को मैच में बराबरी पर ला दिया। अंत में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिये किया गया। शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हराकर 20 साल बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इससे पहले क्रोएशिया 1998 में पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल पहुंचा था।

सेमीफाइनल मुकाबले:- पहला सेमीफाइनल मैच  मंगलवार को  फ्रांस और बेल्जियम के बीच                                                           दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को  क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच

 

यह भी पढ़ें: http://www.devbhoomisamvad.com/sports/england-beat-sweden-reached-in-semifinal-after-28-years/

रूस में चल रहे 21वें फीफा वर्ल्ड कप 2018 के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड ने स्वीडन को 2-0 से हराकर 28 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले इंग्लैंड 1990 में आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। सेमीफाईनल में इंग्लैंड का मुकाबला आज रात खेले जाने वाले चौथे क्वार्टरफाइनल (रूस vs क्रोएशिया) की विजेता टीम से होगा।

शनिवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम शुरू से स्वीडन पर भरी रही. इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल खेल के 30वें मिनट में हैरी मेग्वायर, ने किया हाफ टाइम तक इंग्लैड 1-0 था। दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा और 58वें मिनट में डेली एली ने शानदार हेडर के जरिए इंग्लैंड के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

हालाँकि स्वीडन अन्त तक गोल करने की भरसक कोशिश करता रहा परन्तु इंग्लैंड के गोलकीपर पिकफोर्ड गोलकीपिंग के आगे उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।  इंग्लैंड के गोलकीपर पिकफोर्ड को बेहतरीन गोलकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।