नीदरलैंड्स में खेली जा रही छह देशों की हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारतीय हॉकी टीम ने अपने पहले  ही मैच मे चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की है। आज खेले गए मैच में भारतीय हॉकी टीम पूरे 60 मिनट के खेल में हावी रही और पाकिस्तान टीम को कोई भी मौका न देते हुए 4-0 से शानदार जीत हासिल की। भारत के लिए रमनदीप सिंह ने 25वें, दिलप्रीत सिंह ने 54वें, मंदीप सिंह ने 57वें और ललित उपाध्याय ने 59वें मिनट में गोल किए। भारत की और से पहले हाफ में सिर्फ एक गोल लगा, जबकि बाकी के 3 गोल दूसरे हाफ में किये गए। मैच के आखिरी समय में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और 6 मिनट में 3 गोल दागकर 3 बार की चैंपियन पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह परास्त कर दिया। नीदरलैंड के शोर्ड मारिन की जगह भारतीय हॉकी टीम के कोच बने पूर्व हॉकी खिलाडी हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारत की यह पहली जीत है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष छह टीमें खेलती हैं। इस बार ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड्स, भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। भारतीय हॉकी टीम 36 बार में अभी तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी जीत नहीं पाई है। जबकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को 3 बार (1978, 1980 और 1994) जीत चुका है। भारत के अगले मुकाबले अर्जेंटीना (24 जून), ऑस्ट्रेलिया (27जून), बेल्जियम (28 जून) और नीदरलैंड (30 जून) से होंगे।