varun-chakravarti

आईपीएल सीजन 12 की नीलामी में एक से बढ़कर एक आश्चर्यजनक खबरे मिल रही हैं। एक तरफ जहाँ युवराज सिंह, डेल स्टेन जैसे धुरंधरों को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है वहीँ 20 लाख रुपये के मामूली से बेस प्राइस वाला अनकैप्ड खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, 42 गुना अधिक कीमत पर  8.4 करोड़ में बिककर सभी को हैरान कर दिया। बता दें वरुण चक्रवर्ती को बेस प्राइस 20 लाख रुपये से 42 गुना अधिक धनराशि 8.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। हालाँकि दूसरे राउंड की बोली में अभी अभी  मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को बेस प्राइस (1 करोड़)में खरीद लिया है।

कौन हैं वरुण चक्रवर्ती और क्या विशेषता है इस खिलाड़ी की

वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलता है। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वरुण ने 13 वर्ष की उम्र में क्रिकेट करियर शुरूआत विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में की। परन्तु कुछ समय बाद वह विकेट कीपिंग छोड़कर एक तेज गेंदबाज (ऑल राउंडर) बन गए। लेकिन वरुण ज्यादा दिन तक तेजगेंदबाज नहीं रह पाया दूसरे ही मैच के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया, और उसने तेज गेंदबाजी छोड़कर स्पिनर बनने की ठान ली। और स्पिनर भी ऐसा कि जो हर प्रकार की स्पिन बॉल सकता है. बताते हैं कि वरुण की गेंदबाजी में है 7 वैरिएशन हैं। ऑफ ब्रेक , लेग ब्रेक, फ्लिपर , गुगली, कैरम बॉल, टॉपस्पिन, स्लाइडर गेंद। इसी को ध्यान में रखकर किंग्स इलेवन पंजाब ने  वरुण चक्रवर्ती को 42 गुना अधिक धनराशि 8.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

इसके अलावा एक और अनकैप्ड खिलाड़ी मुंबई के ऑल राउंडर शिवम दुबे 5 करोड़ में बिके शिवम 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग भी कर सकते हैं। शिवम दुबे को RCB ने 5 करोड़ में खरीदा। वहीँ डेल स्टेन, जेसन होल्डर, इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन, सौरभ तिवारी, मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ी दूसरे राउंड की नीलामी में भी नहीं बिके।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल सीजन 12 के लिए नीलामी शुरू, युवराज को नहीं मिला खरीदार,अक्षर पटेल बिके 5 करोड़ में